“Allu Arjun की फैंस से अपील- गाली-गलौज ना दें, हैदराबाद थिएटर भगदड़ पर किया बड़ा खुलासा!”

alluarjunonline_1708428020_3306856373350435447_6170645360(2)
Alu Arjun Appeal: पॉपुलर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 कमाई के मामले में ज्यादातर फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई। इसके ठीक 1 दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर के प्रीमियर में भगदड़ मच गई थी। अल्लू अर्जुन को देखकर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए थे। इस घटना के कारण एक रेवती नामक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में एक्टर पहले भी कई बार माफी मांग चुके हैं।

शनिवार को की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

अल्लू अर्जुन ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने दावा किया कि ‘कुछ लोग जानबूझकर मेरे चरित्र को खराब करने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं। मैं बीते 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं और मेरी छवि को एक दिन में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।इसके कारण मुझे अपमान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महिला की मौत के मामले में कहा, मैं हर घंटे हादसे में मारी गई महिला के घायल बच्चे का अपडेट ले रहा हूं। उसकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और यही सबसे अच्छी बात है।’

अल्लू अर्जुन ने फैंस से की अपील

इसके बाद अब अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से एक अपील की है। एक्टर ने प्रशंसकों से अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करने की बात कही है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें।’

अल्लू अर्जुन ने आगे लिखा, ‘सोशल मीडिया पर अगर कोई खुद को मेरा फैन बताकर फेक प्रोफाइल से अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ आवश्यक और कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी। मैं अपने फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह इस तरह की पोस्ट पर अपना रिएक्शन न दें और इसका हिस्सा बिल्कुल भी न बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों