“It Ends With फेम Justin Baldoni पर लगे गंभीर आरोप, Blake Lively ने किया मुकदमा दर्ज!”

एजेंसी से बाहर किए गए जस्टिन बाल्डोनी
इन मुद्दों पर पहले ही किया था सचेत
टीएमजेड से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, लिवली की शिकायतों को खत्म करने के लिए फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान एक मीटिंग रखी गई थी। कथित तौर पर, मीटिंग में उनके पति, अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हुए थे। मुकदमा में कुछ मुद्दों को पहले ही साफ कर दिया गया था जिसमें लिवली को महिलाओं की न्यूड फोटोज या वीडियो दिखाने पर पाबंदी, बाल्डोनी के कथित पास्ट की किसी लत पर चर्चा करना, यौन शोषण के बारे में बयान देना, कलाकारों और चालक दल के सदस्यों पर कुछ कहना, लिवली के बॉडी वेट पर टिप्पणी करना या उसके मृत पिता का जिक्र शामिल था।
Photo Credit- Glamour UK
बाल्डोनी की टीम से आया रिएक्शन
बाल्डोनी की टीम ने सभी दावों पर रिएक्ट करते हुए इन्हें शर्मनाक बताया है। टीम ने कहा, ‘यह काफी शर्मनाक है कि लिवली ने बाल्डोनी के खिलाफ ऐसे गंभीर और पूरी तरह से झूठे आरोप लगाए हैं, जो उनकी नेगेटिविटी को ‘ठीक’ करने का एक और हताश प्रयास है।’