“Sunny-Bobby Deol के अफेयर पर क्या बोले पिता Dharmendra? अनिल शर्मा ने सुनाया बाप-बेटों का दिलचस्प किस्सा!”

बेटों को लेकर क्या बोल गए धर्मेंद्र?
अनिल शर्मा ने देओल परिवार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वो उन्हें काफी अच्छे से जानते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म अपन के सेट से जुड़ा एक किस्सा बताया जहा धर्मेंद्र अपने बेटों के अफेयर के बारे में बात कर रहे होते हैं और सनी-बॉबी सुन लेते हैं। दरअसल ये बातचीत सिद्धार्थ कन्नन के साथ हुई जहां अनिल ने कहा कि उन्हें वैनिटी वैन का वो पल याद आता है जब अभिनेता अपने बेटों के साथ बैठे हुए थे। तभी वो कहने लगे की मेरे बेटे बड़े सीधे हैं।
अनिल शर्मा और पिता की बातें सुनकर गए थे शर्मा
अनिल शर्मा ने बताया, ‘धरम जी, सनी, बॉबी और मैं चारों लोग वैनिटी वैन में थे। धरम जी कहते हैं कि मेरे लड़के बड़े सीधे हैं। उन्हें अंदाजा नहीं था कि सनी और बॉबी भी वहीं पर हैं। धरम जी ने फिर कहा कि इनका यार, कुछ हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी। इनको कोई बड़ी हीरोइन मिलती नहीं है कभी दोनों को। और मेरे टाइम को देखो, सब हीरोइन पीछे आती रहती थीं।सब पड़ी रहती थी पीछे।’ यह सुनकर अनिल शर्मा हंस पड़े, वहीं सनी और बॉबी शर्माते हुए तुरंत वैनिटी वैन से बाहर निकल गए थे। अनिल ने आगे बताया कि धरम जी ने फिर कहा था, ‘इनको समझ नहीं आता। बड़े सीधे हैं लड़के। मैं भी बड़ा सीधा हूं। ऐसा कुछ थोड़े है।’ यह कहते हुए धर्मेंद्र हंसने लगे थे।’
धर्मेंद्र, बॉबी और सनी के साथ बनाएंगे फिल्म?
अनिल शर्मा ने ये भी बताया था कि जहां एक तरफ एक्ट्रेसेस धर्मेंद्र की दीवानी रहती थीं, वहीं सनी देओल शरमीले मिजाज के थे। जबकि बॉबी देओल पूरी तरह से फैमिली मैन बने रहना पसंद करते थे। फैंस काफी वक्त से तीनों की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं। अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द ही तीनों के साथ ‘अपने’ का सीक्वल बनाएंगे। इसके अलावा सनी देओल जल्द ही जाट में नजर आने वाले हैं।