सीएम करेंगे IT पार्क के भूमि पूजन, मध्यप्रदेश के इन जिलों को मिलेगी करोड़ों की मदद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी दिनों में उज्जैन और रतलाम जिलों का दौरा करेंगे, जहां वे राज्य की जनता को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सीएम मोहन यादव सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे यंग एंटरप्रेन्योर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे रतलाम के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें से एक डोंगला में कर्कराजेश्वर मंदिर का भूमि पूजन है। इसके अलावा, वे मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव एक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इंदौर के आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे, जो 46 करोड़ रुपये की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बनेगा। यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई दिशा देगी। इन सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम मोहन यादव इंदौर के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार “अंगद के पांव” की तरह मजबूत है और अंबेडकर जी को सम्मान देने का श्रेय उनकी सरकार को जाता है। उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार पर कोई आंच नहीं ला सकते, क्योंकि इस देश में जनता से बड़ा न्यायधीश कोई नहीं हो सकता। उनका आरोप था कि कांग्रेस हमेशा ऐसे हथकंडे अपनाती है, जिससे उनकी विश्वसनीयता घटती जा रही है।