“गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा के बयान पर Ameesha Patel का बयान, ‘100 करोड़ दे दो फिर भी…'”

th (13)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) इन दिनों वनवास फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के ऊपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमीषा में अपने किरदार को आगे बढ़ाने की समझ नहीं है। अनिल शर्मा के बयान के बाद अब अमीषा पटेल ने उन्हें जवाब दिया है।
दरअसल, हुआ यूं कि अमीषा पटेल ने गदर फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी में सास का किरदार निभाने से इनकार कर दिया, जो अनिल शर्मा को रास नहीं आया। गदर और गदर 2 की हिट के बाद तीसरी फिल्म में भी वह सकीना यानी अमीषा पटेल को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन सास के किरदार में। मगर एक्ट्रेस ने यह किरदार निभाने से साफ इनकार कर दिया। हाल ही में, डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की आलोचना की, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ।

डायरेक्टर को अमीषा पटेल का करारा जवाब

अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अनिल शर्मा को करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर अनिल शर्मा के हालिया बयान वाले आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “प्रिय अनिल शर्मा जी। यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है। इसलिए स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं लेकिन गदर या किसी भी फिल्म में सास का किरदार कभी नहीं निभाऊंगी, भले ही इसके लिए 100 करोड़ रुपये क्यों न दिए जाएं।”

मां बनने पर बोलीं एक्ट्रेस

अमीषा पटेल ने एक और ट्वीट में कहा, “प्रिय अनिल जी, जैसा कि आप और सभी जानते हैं। मैंने गदर 2 में केवल एक मां की भूमिका निभाई है क्योंकि 23 साल पहले गदर 1 में मैंने यही चुना था और मुझे इस ब्रांड पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा लेकिन इस जिंदगी में मैं चिल रहना पसंद करूंगी लेकिन सास की भूमिका नहीं निभाना चाहूंगी।” 

यही नहीं, अमीषा पटेल ने एक और पोस्ट में लिखा है कि लोग सकीना और तारा को सास-ससुर के रोल में नहीं देखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *