“गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा के बयान पर Ameesha Patel का बयान, ‘100 करोड़ दे दो फिर भी…'”

डायरेक्टर को अमीषा पटेल का करारा जवाब
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अनिल शर्मा को करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर अनिल शर्मा के हालिया बयान वाले आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “प्रिय अनिल शर्मा जी। यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है। इसलिए स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं लेकिन गदर या किसी भी फिल्म में सास का किरदार कभी नहीं निभाऊंगी, भले ही इसके लिए 100 करोड़ रुपये क्यों न दिए जाएं।”
मां बनने पर बोलीं एक्ट्रेस
अमीषा पटेल ने एक और ट्वीट में कहा, “प्रिय अनिल जी, जैसा कि आप और सभी जानते हैं। मैंने गदर 2 में केवल एक मां की भूमिका निभाई है क्योंकि 23 साल पहले गदर 1 में मैंने यही चुना था और मुझे इस ब्रांड पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा लेकिन इस जिंदगी में मैं चिल रहना पसंद करूंगी लेकिन सास की भूमिका नहीं निभाना चाहूंगी।”