दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ी, कोहरे के साथ प्रदूषण की स्थिति गंभीर

दिल्ली में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे राजधानी में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। इस ठंड के साथ प्रदूषण का संकट और बढ़ गया है, और दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर हो गई है। कोहरे के साथ स्मॉग ने हवा को और भी खराब कर दिया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। आनंद विहार में AQI 441, अशोक विहार में 423, और बवाना में 408 जैसे गंभीर आंकड़े देखने को मिले। शुक्रवार को पूरे शहर का AQI 429 था, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता की स्थिति और खराब होने का कारण है, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियाँ। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी थी और गति धीमी रही, जिससे प्रदूषक कण हवा में ही सघन हो गए और स्मॉग का स्तर बढ़ गया। इस स्थिति ने दिनभर कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण को भी बढ़ाया। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम होने और हवा की दिशा में बदलाव ने प्रदूषकों के फैलाव को और बढ़ा दिया है, जिससे प्रदूषण का स्तर और भी गंभीर हो गया है। दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों जैसे वजीरपुर, जहांगीरपुरी और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही, जबकि कुछ इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इस समय दिल्लीवासियों के लिए हवा में सांस लेना कठिन हो गया है, और प्रदूषण का संकट एक नई चुनौती बन चुका है।