व्यापारियों का विरोध: पार्किंग नहीं बनने पर निकाय चुनाव बहिष्कार का एलान

सीएम की घोषणा के पांच साल बाद भी भीमताल में पार्किंग का निर्माण न होने से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पार्किंग नहीं बनाई गई, तो वे आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और प्राधिकरण ने भीमताल में पार्किंग बनाने का काम नहीं किया, जबकि कुछ समय पहले हुई एक बैठक में प्राधिकरण ने दो दिन के भीतर पार्किंग समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।पूर्व चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया, सतीश लाल वर्मा, पंकज जोशी, मनोज भट्ट, प्रेम कुल्याल और दीपक वर्मा समेत अन्य नेताओं ने कहा कि प्रशासन और प्राधिकरण की लापरवाही के कारण भीमताल पर्यटन क्षेत्र में पिछड़ गया है।
उन्होंने बताया कि डीएम और कुमाऊं कमिश्नर की ओर से सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं, जबकि पार्किंग के लिए पहले ही मत्स्य विभाग की भूमि पर काम शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका था। फिर भी पार्किंग का निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ।पूर्व सभासद भूपेंद्र कनौजिया ने कहा कि भीमताल में पार्किंग नहीं होने की वजह से सैलानियों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने मल्लीताल, डांठ, तल्लीताल और नौकुचियाताल में पार्किंग बनाने की मांग की और इस मुद्दे पर एक समिति का गठन किया। समिति के सदस्य सोमवार को डीएम से मुलाकात करेंगे और पार्किंग के निर्माण की मांग करेंगे। अगर पार्किंग का निर्माण नहीं हुआ, तो व्यापारी आंदोलन करेंगे और दुकानों को बंद रखेंगे।महापंचायत में नितेश बिष्ट, हरीश पनेरू, देवेंद्र सिंह फर्त्याल, राकेश बृजवासी, हिमांशु रौतेला, भानु लोशाली और कई अन्य लोग मौजूद थे।