प्रेमलता सिंह की बढ़त कायम, बेल्हा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने पकड़ी ली बढ़त

नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से जीआईसी परिसर में शुरू हो गई। चुनाव में कुल पांच राउंड की मतगणना होनी है, और दो राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता सिंह ने स्पष्ट बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझान से यह संकेत मिल रहे हैं कि प्रेमलता सिंह ने अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है और उनका विजय की ओर अग्रसर होना तय दिखता है।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और निर्वाचन आयोग के अधिकारी तथा पार्टी कार्यकर्ता काफी सतर्कता से स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। इस चुनाव को लेकर इलाके में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और मतगणना केंद्र पर समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई है।
प्रेमलता सिंह के अलावा अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में स्थानीय नेता और कई दलों के समर्थक हैं, लेकिन भाजपा प्रत्याशी के नेतृत्व में जन समर्थन का जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। मतगणना पूरी होने के बाद नतीजों का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा, जिसके बाद नगर पालिका परिषद बेल्हा के नए अध्यक्ष का चयन हो सकेगा।