“Laapataa Ladies के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर Kiran Rao का इमोशनल रिएक्शन, किया दिल छूने वाला पोस्ट”

किरण राव हुईं भावुक
लापता लेडीज फिल्म के आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पर निर्देशक किरण राव ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई। इस पोस्ट पर करण जौहर समेत फिल्मी दुनिया के दिग्गज स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी है। फैंस ने भी कमेंट में फिल्म और उनकी पूरी टीम की तारीफ की है। बता दें कि ऑस्कर के लिए लापता लेडीज का नाम बदलकर लॉस्ट लेडीज किया गया था। इसका ही एक पोस्टर उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

Photo Credit- Instagram
फिल्म की टीम ने शेयर किया नोट
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की लिस्ट में किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का नाम नजर नहीं आया। इसके बाद फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा गया। उस लंबी-चौड़ी पोस्ट का सारांश है कि ‘हम अकादमी सदस्यों और एफएफआई जूरी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म के बारे में विचार किया। दुनिया की कुछ शानदार मूवीज के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना खुद ही एक सबसे बड़ा सम्मान है। सिनेमा से जुड़े पूरी दुनिया के दर्शकों को हम धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को अपना प्यार और समर्थन दिया है।
Photo Credit- Instagram
यह फिल्म हुई अगले राउंड के लिए शॉर्ट लिस्ट
लापता लेडीज ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं हुई, लेकिन यूके की तरफ से भेजी गई फिल्म संतोष ने अगले राउंड में अपनी जगह बना ली है। इस मूवी को फिल्ममेकर संध्या सूरी ने बनाया है, जो एक क्राइम ड्रामा आधारित फिल्म है।