गृहकर बकायेदारों की सूची में सपा सांसद की पत्नी, प्रशासन ने कड़ा किया वसूली अभियान

गृहकर बकायेदारों की सूची में कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिसमें सपा सांसद वीरेंद्र सिंह की पत्नी कंचन सिंह भी शामिल हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर जोन वार बकायेदारों से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें नगर निगम पर गृहकर मद में 95 करोड़ रुपये का बकाया है।
सूची में सबसे पहले मीनू सिंह का नाम है, जिन पर 23.20 लाख रुपये का बकाया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कंचन सिंह हैं, जो चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं, और उन पर 21.68 लाख रुपये का बकाया है। तीसरे स्थान पर गुर्जर छात्र सहायक समिति है, जिनके ऊपर 16.93 लाख रुपये का बकाया है। चौथे नंबर पर इंद्रावती देवी हैं, जिनके पास 11.26 लाख रुपये का बकाया है। पांचवें स्थान पर महेंद्र प्रताप दूबे हैं, जिनके ऊपर 10.97 लाख रुपये का बकाया है।
इसके अलावा, सूची में अन्य बकायेदारों के नाम भी शामिल हैं, जैसे कि केएम विनय कुमार सिंह (10.77 लाख), महंत इंद्रजीत सिंह (10.64 लाख), गौरीशंकर झुनझुनवाला (10.24 लाख), रमाशंकर (10.03 लाख) और गिरधर मालवीय (9.99 लाख)।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश सोनकर के अनुसार, दशाश्वमेध जोन में सबसे अधिक बकायेदार पाए गए हैं, जबकि सारनाथ जोन में सबसे अधिक भवनों का कब्जा है। इसके अलावा, वरुणा पार के होटल नरेंद्र भी टॉप टेन की सूची में शामिल है। इस वसूली अभियान के तहत नगर निगम ने बकायेदारों से कर वसूलने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।