एके-47 बरामदगी के बाद एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पांच जगहों पर जांच

IMG-20241218-WA0015

बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की चार टीमों ने बुधवार सुबह छापेमारी कर सनसनी मचा दी। यह कार्रवाई एके-47 बरामदगी और जमीन से जुड़े मामलों की जांच को लेकर हुई। एनआईए की टीमों ने मुजफ्फरपुर में दो और वैशाली जिले में तीन स्थानों पर छापेमारी की। वैशाली के हाजीपुर में एसडीओ रोड स्थित एक अधिवक्ता के घर और महुआ थाना क्षेत्र में जांच-पड़ताल की गई।

 

सुबह 4 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में एनआईए ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जांच की। स्थानीय पुलिस को पहले से जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में वैशाली एसपी के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों ने एनआईए की मदद की। हाजीपुर के अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा के घर पर हुई छापेमारी में उनके परिवार के अनुसार कोई बरामदगी नहीं हुई। बताया गया कि यह जांच अधिवक्ता के भाई की हत्या और जमीन से जुड़े विवाद से संबंधित थी।

 

मुजफ्फरपुर के कुढनी प्रखंड में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर एनआईए ने छापा मारा। पिछले महीने उनके पुत्र के पास से एके-47 बरामद हुई थी, जिसे लेकर छह घंटे तक पूछताछ की गई। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बबलू खान के घर पर भी कार्रवाई की गई। बबलू खान, जो हथियार तस्करी के मामले में फरार है, उसकी पत्नी पहले ही आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। एनआईए ने बबलू खान के घर का ताला तोड़कर जांच शुरू की।

 

यह छापेमारी एक महीने पहले मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा एके-47 बरामदगी और दो तस्करों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले का विस्तार है। एनआईए ने इस दौरान किसी निष्कर्ष की जानकारी मीडिया से साझा नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *