Oscars 2025: “अमीर खान का सपना हुआ चूर, ऑस्कर रेस से बाहर हुई किरण राव की फिल्म ‘Laapataa Ladies'”

th (12)

Oscars 2025: आमिर खान (Aamir Khan) एक तरफ जहां बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ किरण राव मीनिंगफुल कंटेंट बनाने के लिए मशहूर हैं। इस साल मार्च के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की भी काफी सराहना मिली थी। फिल्म ने काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी।

 

दो महिलाओं के ट्रेन में बदलने की इस साधारण सी कहानी ने लाखों लोगों के दिलों को छुआ। इस फिल्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से भेजा गया था। हालांकि, ये फिल्म ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाने में असफल रही। इस खबर से न सिर्फ आमिर खान और किरण राव निराश हैं, बल्कि ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में देखने की चाह रखने वाले फैंस का दिल भी बुरी तरह टूट गया। 

ऑस्कर 2025 में नहीं मिली लापता लेडीज को जगह

17 दिसंबर को ऑस्कर 2025 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉटलिस्ट हुई 15 फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की गई, जिसे वैरायटी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। ऑस्कर 2025 की इस लिस्ट में दूर-दूर तक किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का नाम नहीं है।

लापता लेडीज भले ही इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बनाने में सफल न हुई हो, लेकिन यूके की तरफ से भेजी गई ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी की क्राइम ड्रामा  फिल्म ‘संतोष’ इस कैटेगरी अगले राउंड के लिए शॉट लिस्ट की गई है। ऑस्कर 2025 इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में किन-किन फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है, चलिए देखते हैं लिस्ट:

 

कंट्री

फिल्में

ब्राजीलआई एम स्टिल हियर
कनाडायूनिवर्सल लैंग्वेज
चेक गणराज्यवेव्स
डेनमार्कद गर्ल विद द नीडल
फ्रांसएमिलिया पेरेज
जर्मनीद सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
आइसलैंडटच
आयरलैंडनीकैप
इटलीवर्मीग्लियो
लातवियाफ्लो
नॉर्वेआर्मंड
फिलिस्तीनफ्रॉम ग्राउंड जीरो
सेनेगलडाहोमी
थाईलैंडहाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंड मां डाइज
यूकेसंतोष

बॉक्स ऑफिस पर लापता लेडीज ने की थी टोटल कितनी कमाई?

1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’  ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 20.24 करोड़ की कमाई की थी। मूवी की ओपनिंग 75 लाख से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। दुनियाभर में मूवी की कमाई 25.26 करोड़ तक पहुंची थी। 

 

लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। इस फिल्म में रवि किशन ने जहां पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। वहीं नितांशी गोयल और प्रतिभा राणा लॉस्ट लेडीज थीं। स्पर्श श्रीवास्तव जिन्होंने दीपक की भूमिका निभाई थी, उनके काम को भी काफी सराहा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *