दीये की बाती लेकर भागा चूहा, घर में लगी आग, दमकलकर्मी जुटे एक घंटे तक

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर-4 में एक अजीब और दुखद घटना हुई, जब घर में दीपक जलाने के दौरान चूहा उसकी बाती लेकर भागा और भीषण आग लग गई। आग ने घर की ऊपरी मंजिल में मौजूद करीब तीन लाख रुपये का सामान जला दिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर गए हुए थे, जिससे कोई भी व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था। करीब 10 बजे, मकान की ऊपरी मंजिल से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं, जिससे पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आशु श्रीवास्तव, जो परिवार के साथ उस घर में रहते हैं, ने बताया कि वे चित्रा एक्सपोर्ट में नौकरी करते हैं और शुक्रवार को परिवार के सभी सदस्य अपने काम पर गए थे। उन्होंने कहा कि दीपक पूजा के लिए जलाया था और उसी दीपक की बाती चूहा लेकर भागा, जिससे आग लगी। आग से हुए नुकसान में घर के सामान का लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इसी प्रकार का एक और अजीब मामला गंगानगर क्षेत्र में सामने आया, जहां एक चूहे ने बिजली गुल कर दी। चूहे ने वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) में घुसकर पीटी (पोटेंशियल ट्रांसफार्मर) को नुकसान पहुंचाया, जिससे कई कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि, बाद में मरम्मत कर आपूर्ति को सामान्य कर लिया गया।