इनामिया बदमाशों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता, असम से सवा तीन किग्रा चांदी जब्त

vcv

लखनऊ की इंदिरानगर पुलिस ने एक नवंबर को सराफ की दुकान में हुई चोरी के मामले में तीन इनामी बदमाशों को असम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इकराम मुल्ला, मुन्ना उर्फ मन्नान अली और बाबुल अली शामिल हैं। इन सभी पर डीसीपी नॉर्थ ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इनके पास से 3.241 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किए हैं। साथ ही, चोरी के जेवर खरीदने वाले सराफ रकीबुल इस्लाम खान को भी गिरफ्तार किया गया है।

चोरों ने एक नवंबर की रात इंदिरानगर के सुग्गामऊ स्थित प्रांजल हाइट्स कॉम्प्लेक्स में “शुभ ज्वैलर्स” नामक दुकान का शटर काटकर 15 किलोग्राम चांदी, जेवर और नकदी चोरी की थी। दुकान के मालिक रामकुमार वर्मा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी दिन में कबाड़ का काम करते हुए बंद दुकानों की रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे।

पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में इकराम मुल्ला, मुन्ना और बाबुल अली के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच और इंदिरानगर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की। मंगलवार को इकराम मुल्ला और मुन्ना को असम के बरपेटा से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान इन्होंने चोरी के जेवर खरीदने वाले रकीबुल का नाम बताया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया। शुक्रवार को बाबुल अली को इंदिरानगर के बजरंग चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में पहले ही सआदतगंज निवासी जमाल उर्फ जमाली, ठाकुरगंज निवासी मो. फूलचांद अली, रफीकुल इस्लाम और गोंडा निवासी मुफीस को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह गिरोह संगठित तरीके से रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों