पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन, प्रतिबंधित इलाके में घूमते नजर आए पशु चिकित्सक

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण (एनटीसीए) के नियमों का उल्लंघन एक बार फिर सामने आया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में निजी वाहनों के प्रवेश को रोकने के सख्त नियम हैं, लेकिन इसके बावजूद इन नियमों की अनदेखी हो रही है। हाल ही में राज्यमंत्री के काफिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार का वीडियो चर्चा में है। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे, डॉ. दक्ष गंगवार ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में थार गाड़ी को पीटीआर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए दिखाया गया है। इसे दूसरी गाड़ी से रिकॉर्ड किया गया, जिसका कुछ हिस्सा भी वीडियो में नजर आता है। गाड़ियों की हेडलाइट्स भी जलती हुई दिखाई दे रही हैं।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. दक्ष गंगवार ने कहा कि वीडियो पुराना है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या निजी गाड़ी से घूमने की अनुमति है, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच, डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) मनीष सिंह ने कहा कि इस मामले की अभी जानकारी नहीं है और तथ्यों की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शुक्रवार को डॉ. गंगवार टाइगर रिजर्व में मौजूद नहीं थे। एनटीसीए के नियमों के तहत पीटीआर में निजी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पर्यटन गतिविधियों के दौरान भी गाइडलाइन्स लागू की जाती हैं, ताकि बाघों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जंगल सफारी के वाहनों पर भी कड़े नियम लागू हैं। बावजूद इसके, निजी वाहनों का प्रवेश और नियमों का उल्लंघन चिंताजनक है। प्रशासन को इस मामले में गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है।