Chamba News: कैदियों और श्रमिकों की पोर्टेबल एक्सरे से टीबी की जांच आयोजित

चंबा: चंबा जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में पोर्टेबल एक्सरे से टीबी की जांच शुरू की है। इस अभियान के तहत राजपुरा जेल में बंद कैदियों की टीबी जांच की गई। जांच में कोई भी कैदी टीबी के लक्षणों से प्रभावित नहीं पाया गया। इसके बाद, चंबा मेडिकल कॉलेज के सरोल क्षेत्र में काम कर रहे निर्माण कंपनी के 21 मजदूरों की भी टीबी जांच की गई। इसके अलावा, राजपुरा स्थित एक मदरसे के 20 लोगों की भी जांच की गई।टीबी उन्मूलन अभियान का उद्देश्य चंबा को टीबी मुक्त बनाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर रोज़ विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों की टीबी की जांच कर रही हैं। इस अभियान में विशेष ध्यान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों पर दिया जा रहा है। अब तक, जांच में कोई भी व्यक्ति टीबी से प्रभावित नहीं पाया गया है।
अभियान के तहत, स्वास्थ्य टीमों का लक्ष्य छुपे हुए टीबी रोगियों की पहचान करना है, ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके और बीमारी फैलने से रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपन ठाकुर ने बताया कि यह अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा और टीबी की जांच के साथ-साथ इलाज भी किया जाएगा।टीबी के लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज इस अभियान का प्रमुख हिस्सा है। स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है, ताकि टीबी का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। चंबा को टीबी मुक्त बनाने के इस प्रयास में हर किसी को अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है।