बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दो महिलाएं अफरा-तफरी में बेहोश

बृहस्पतिवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान दो महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पहली घटना में आगरा के अकबराबाद निवासी 35 वर्षीय महिला श्रद्धालु शमी, जो डायबिटीज की मरीज थीं, मंदिर के गेट चार से बाहर जा रही थीं। इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर पड़ीं। महिला के गिरने से पास खड़े श्रद्धालुओं में घबराहट फैल गई, और अफरा-तफरी मच गई।
तभी मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों और बांकेबिहारी चौकी प्रभारी शिवकुमार ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिसकर्मियों ने महिला को भीड़ से बाहर निकाला और मंदिर के गेट पांच पर तैनात स्वास्थ्य टीम के पास ले गए। डॉक्टर धारा ने महिला का उपचार किया, जिससे महिला की स्थिति सामान्य हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का इलाज किया गया और वह ठीक हो गईं। शमी महिला का कहना था कि वह मंदिर में खाली पेट आई थीं और डायबिटीज की वजह से अचानक उनकी तबियत खराब हो गई।
दूसरी घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब पीलीभीत निवासी 34 वर्षीय प्रियंका भारद्वाज की तबीयत बिगड़ गई। प्रियंका महिला श्रद्धालु की स्थिति खराब होने पर भीड़ में घबराहट का कारण ब्लड प्रेशर बढ़ना बताया गया। मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी प्रियंका को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत में सुधार हुआ।
इन दोनों घटनाओं के बाद मंदिर प्रशासन और स्वास्थ्य टीम ने प्रभावी उपचार प्रदान किया, जिससे दोनों महिला श्रद्धालु सुरक्षित हो गईं।