मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल का नया डेट, अब 17 से 19 जनवरी के बीच 11 फिल्में होंगी दिखायी

मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब 17 से 19 जनवरी के बीच आयोजित होगा, जबकि इसका आयोजन पहले 13 दिसंबर को होना था। इस फिल्म फेस्टिवल में लगभग 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें पूर्वांचल की 11 फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा, 19 अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।
फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और नागरी नाटक मंडली की ओर से किया जाएगा। यह कार्यक्रम कबीरचौरा स्थित नागरी नाटक मंडली में आयोजित होगा। डायरेक्टर सुमित मिश्रा ने बताया कि इस फेस्टिवल में हिंदी, भोजपुरी, बांग्ला, तमिल, असमी, मराठी जैसी भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी, और सभी फिल्में लघु फिल्मों की श्रेणी में होंगी।
यह फेस्टिवल खासतौर पर पूर्वांचल के युवा कलाकारों के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जहां उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाएगा। चयन समिति ने 60 फिल्मों का चयन किया है, जो इस फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएंगी। यह आयोजन फिल्म उद्योग के उभरते हुए कलाकारों और उनके काम को प्रमोट करने का एक बेहतरीन अवसर होगा।