वंदेभारत और राज्यरानी एक्सप्रेस छह दिन रद्द, भर्ती में 300 पदों के लिए केवल 81 आवेदन

बिहार में फरवरी में होने वाले रेलवे कार्यों के कारण कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है। लखनऊ मंडल के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर होने वाले काम के चलते मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत 11 और राज्यरानी एक्सप्रेस छह दिन के लिए रद्द रहेंगी। वंदेभारत एक्सप्रेस सात फरवरी से 19 फरवरी तक 11 दिन के लिए रद्द रहेगी, जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस की अप ट्रेन 14 से 18 फरवरी तक और डाउन ट्रेन 15 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस पांच दिन तक मुरादाबाद के बजाय कानपुर से होकर चलेगी।
दूसरी ओर, मेरठ में ठंड की स्थिति दिन-ब-दिन बढ़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी, और सर्दी में इजाफा होगा। दिसंबर के महीने में सर्दी अपने चरम पर है, और मौसम कार्यालय द्वारा दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले पांच दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, हालांकि कोहरे के आसार कम हैं।
वहीं, मेरठ में रियल एस्टेट का तेजी से विकास हो रहा है। एनसीआर में मेरठ को रियल एस्टेट के हब के रूप में देखा जा रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण (MEDA) की ओर से प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जाएगी, जो तीन लाख लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करेगी। गंगा एक्सप्रेसवे और बिजली बंबा बाईपास के पास दस गांवों की भूमि पर टाउनशिप बनाई जाएगी, जिसमें 41,575 आवास बनाए जाएंगे।
सहारनपुर में रोडवेज निगम ने 300 चालकों के पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन केवल 81 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 63 अभ्यर्थी मानक पूरा करने में सफल रहे।