पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण यातायात में बदलाव, नई व्यवस्था रात आठ बजे तक रहेगी प्रभावी

nbvcx

कानपुर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह व्यवस्था सुरक्षा और सुगम यातायात के उद्देश्य से शाम चार बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि वाहनों की आवाजाही बिना किसी अवरोध के हो सके।

 

इस दौरान, फजलगंज की तरफ से मरियमपुर और हैलट पुल की तरफ जाने वाले वाहन शनिदेव मंदिर (कबाड़ी मार्केट चौराहा) से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कबाड़ी मार्केट चौराहा से दाहिने मुड़कर गुमटी या बाएं मुड़कर नगर निगम ऑफिस से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। मनोज पान भंडार से आने वाले वाहन नहरिया रोड होकर जेके मंदिर (मुख्य गेट) की तरफ नहीं जा सकेंगे। इसी तरह, कमलानगर गेट से वाहन जेके मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे।

 

फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा और कारसेट चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा। वहीं, माल रोड की तरफ से हैलट पुल होकर मरियमपुर की ओर जाने वाले वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से आगे नहीं जा सकेंगे। इन्हें हैलट इमरजेंसी गेट से गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाना होगा।

 

सभी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है:

 

वीवीआईपी पार्किंग: बास्केटबॉल ग्राउंड (पदमपत सिंहानिया स्कूल) में होगी।

मीडिया, पुलिस और प्रशासन पार्किंग: स्टाफ क्वार्टर गेट नंबर 1 और 2 पर।

सामान्य पार्किंग: जेके मंदिर मुख्य गेट से नहरिया रोड के दोनों तरफ की जाएगी।

इन बदलावों के जरिए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल तक सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि नागरिकों और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों