खेलकूद प्रतियोगिता में खुशी ने 100 मीटर में लिया पहला स्थान, प्रियांशी ने 200 मीटर में मारी जीत

बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने सोमवार को अपने 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया, जिसमें छात्रों ने नृत्य और संगीत से माहौल को जीवंत किया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक एवं कुलपति डॉ. त्रिवेणी दत्त ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और डॉ. चिंतामणि सिंह की उपलब्धियों को सराहा।खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में खुशी नेगी ने पहले, शांभवी रानी ने दूसरे और प्रेरणा पाल ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। 200 मीटर दौड़ में प्रियांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मधुबाला गंगवार और पुलोमा सोनी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
गोला फेंक और भाला फेंक की प्रतियोगिताओं में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। गोला फेंक में रिंकी पटेल ने पहला, नेहा मीना ने दूसरा और लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में रिंकी पटेल ने फिर से पहला स्थान हासिल किया, जबकि लक्ष्मी और डॉ. हिमानी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष स्टाफ वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सचिन पाल पहले, सभापति ने दूसरे और आदित्य कौशिक ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। 200 मीटर दौड़ में नैमिश मिश्रा ने पहला, सभापति ने दूसरा और सचिन पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।महिला क्लब की सदस्याओं ने इस अवसर पर विभिन्न व्यंजन स्टॉल भी लगाए, जिनमें पूरी-सब्जी, इडली सांभर, बिरयानी, गुलाब जामुन, पकोड़ा मटर चाट आदि शामिल थे। डॉ. सुनीता दत्त ने बताया कि इन स्टॉल्स से प्राप्त आय का उपयोग महिलाओं, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों के समग्र विकास के लिए किया जाएगा।इस कार्यक्रम में आईवीआरआई के विभिन्न अधिकारियों, निदेशकों और कर्मचारियों की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया।