नीतीश कुमार की विदेश यात्रा पर लालू यादव का विवादित बयान, INDIA ब्लॉक के नेता पर भी उठाया सवाल

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए। जब कांग्रेस की आपत्ति पर सवाल पूछा गया, तो लालू ने कहा कि उनकी बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, ममता बनर्जी को ही नेतृत्व मिलना चाहिए। यह बयान गठबंधन के भीतर नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद को और गरमा सकता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाए हुए है।
इसके अलावा, लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “महिला संवाद यात्रा” पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार इस यात्रा के माध्यम से “नयन सुख” (आंख सेंकने) के लिए यात्रा कर रहे हैं। साथ ही, 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत का दावा करने वाले नीतीश कुमार पर लालू ने तंज कसते हुए कहा कि पहले वह अपनी आंख सेंक लें, तब ऐसे दावे करें। राजद सुप्रीमो ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने जा रहा है और जनता उनके साथ है, जिससे वह फिर से सरकार बनाएंगे। इस प्रकार, लालू प्रसाद ने राजनीतिक बयानबाजी के माध्यम से बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।