शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन, 950 जोड़ों की शादी, दुल्हनों को मिले उपहार

शाहजहांपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ओसीएफ रामलीला मैदान में एक भव्य विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 950 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए थे, और मुस्लिम जोड़ों के लिए काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। हिंदू जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की और नवदंपतियों को शुभकामनाएं दीं। बैंड-बाजा भी बजाया गया, और समारोह का माहौल उल्लासपूर्ण रहा। हालांकि, विवाह कार्यक्रम के बाद खाने के काउंटर पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।
तमाम इंतजामों के बावजूद खाने के लिए भीड़ संभालना मुश्किल हो गया। वर-वधू पक्ष के लोग खाना लेने के लिए एक-दूसरे से जूझते हुए दिखाई दिए। कुछ लोगों को केवल पूड़ी मिली, जबकि अन्य को सब्जी और चावल से काम चलाना पड़ा। इस अफरातफरी के बीच कई लोग जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए नजर आए।
इस कार्यक्रम में जिले के कई प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनमें सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता और विधायक सलोना कुशवाहा शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद जोड़ों के विवाह को सुविधाजनक बनाने का था, लेकिन खाने की व्यवस्था में भीड़ ने कार्यक्रम के बाद कुछ समस्याएं उत्पन्न कर दीं।