चौकी इंचार्ज पर यौन उत्पीड़न का आरोप, स्टॉफ नर्स ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत

एसआरएन अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स ने अस्पताल के चौकी इंचार्ज और दो अन्य कर्मचारियों पर मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को एक ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।घटना तीन दिसंबर की है, जब एसआरएन अस्पताल की स्टाफ नर्स और उनकी पड़ोसी स्टाफ नर्स, संगीता मौर्या, के बीच कालोनी में कैमरा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि संगीता मौर्या ने सुरक्षा कारणों से कमरे के बाहर कैमरा लगाने की कोशिश की थी, जिस पर विरोध किया गया। इसके बाद, आरोप है कि संगीता मौर्या और उनके सहयोगी सत्येंद्र यादव ने एसआरएन चौकी इंचार्ज विवेक राय से शिकायत की। विवेक राय ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पीड़िता के मुंहबोले बेटे अमित को बेरहमी से पीटा और उसे शांति भंग के आरोप में थाने में रातभर बैठाए रखा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने कैमरे को हटाने से इनकार किया, तो उसके खिलाफ उत्पीड़न किया गया। हालांकि, चौकी इंचार्ज विवेक राय ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि तीन दिसंबर को दोनों स्टाफ नर्सों के बीच कैमरा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, और दोनों पक्षों का चालान शांति भंग में किया गया था। उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप को गलत बताया।यह मामला अब पुलिस और प्रशासन के ध्यान में है, और पीड़िता ने जांच की मांग की है।