ऊना: 61 लाख की साइबर ठगी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, कंबोडिया से जुड़े संबंध

Source: Google

ऊना जिले की पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में एक बड़ी सफलता हासिल की है। हरोली पुलिस ने महज 72 घंटे में राजस्थान के जयपुर से रोशन यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में ऑनलाइन ठगी का रूट कंबोडिया से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पुलिस लाइन झलेड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि साइबर ठग लोगों को फंसाकर बड़ी रकम ठगते हैं। हरोली पुलिस ने हाल ही में एक 61 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सुलझाया और आरोपी को पकड़ लिया।जांच में पता चला कि रोशन यादव जयपुर के चोमू गोबिंदगढ़, अलवर का निवासी है। वह ठगी से मिलने वाली रकम का 10 प्रतिशत कमीशन लेकर अपने बैंक खातों में जमा करता था और फिर उसे गिरोह के अन्य लोगों को भेजता था।

पुलिस ने रोशन को गिरफ्तार कर हरोली में पेश किया। इस मामले में यह भी सामने आया कि गिरोह का मुखिया कंबोडिया में बैठकर व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठगी की योजना बनाता था।इस गिरोह ने एक व्यक्ति से डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर 61 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के एक बैंक खाते में रखे 12 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, ऊना सदर में पिछले साल एक धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए आरोपी से हरियाणा के मेवात से आठ लाख 50 हजार रुपये की रिकवरी की गई है।पुलिस ने दो अन्य मामलों में रायपुर और ऊना से 35 ग्राम चिट्टा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही, हरोली में बिना पंजीकरण चल रहे एक नशा निवारण केंद्र पर कार्रवाई की गई और वहां रखे लोगों को मुक्त किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया और सुरेंद्र शर्मा भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों