यूपी के विभिन्न जिलों में आज से बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ ठंड की शुरुआत हो चुकी है, जिससे राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम में ठंडक घुली है। सोमवार की सुबह कई क्षेत्रों में सूरज के बजाय बादल दिखे, जबकि पछुआ हवाओं के प्रभाव से रातों का तापमान गिरने लगा है। रविवार को धूप की तपिश में कमी आई थी, और हवा में ठंडक घुली रही, जो सोमवार से और बढ़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लखनऊ में बादल आ सकते हैं, जिससे दिन के तापमान में गिरावट का अनुमान है, जबकि रात का तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद, बुधवार तक न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी। रविवार को दिन का तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें क्रमशः 1.1 डिग्री और 0.1 डिग्री की वृद्धि हुई थी।
इसके अलावा, पछुआ हवाओं की रफ्तार में कमी आने के कारण लखनऊ में हवा की गुणवत्ता भी शनिवार की तुलना में खराब हो गई है। छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से बीबीएयू, अलीगंज और लालबाग की हवा खराब श्रेणी में रही, जबकि गोमतीनगर, कुकरैल और तालकटोरा की हवा मध्यम गुणवत्ता की रही।इस बीच, गुनगुनी धूप और ठंडे मौसम के बीच लखनऊ के चिड़ियाघर में पर्यटकों की भीड़ देखी गई। राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों से आए स्कूली बच्चों ने यहां जानवरों के बारे में जानकारी ली। जू की निदेशक अदिति शर्मा के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में 70,000 से अधिक पर्यटकों ने चिड़ियाघर का दौरा किया, और ठंडी का मौसम पर्यटकों की संख्या में इजाफा कर रहा है।जू में सर्दी के असर को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं। सांपों को सर्दी से बचाने के लिए पुआल और कंबल की व्यवस्था की गई है, जबकि अन्य जानवरों के रहने और खाने की व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। इस समय जू में जानवरों की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि वे सर्दी से प्रभावित न हों।