दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस: नेब सराय में मां-बाप और बेटी की बेरहमी से हत्या

दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। यह सनसनीखेज मामला साउथ दिल्ली के देवली इलाके में हुआ, जहां रिटायर्ड आर्मी अफसर राजेश (55), उनकी पत्नी कोमल (47), और बेटी कविता (23) की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब राजेश का बेटा सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटकर घर आया और उसने अपने माता-पिता और बहन के शवों को देखा। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की यह वारदात उनके शादी की सालगिरह के दिन हुई।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर किसी प्रकार की तोड़फोड़ या सामान की लूटपाट के सबूत नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला व्यक्तिगत रंजिश या किसी करीबी के शामिल होने की ओर इशारा करता है। फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं, और पुलिस मृतक के बेटे से पूछताछ कर रही है। मृतक राजेश, जो आर्मी से रिटायर होने के बाद प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक सामान्य जीवन बिता रहे थे।
इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है, और आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और दोषियों का पता लगाया जा सके। यह घटना राजधानी में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।