Pushpa 2 First Review: “क्या ‘पुष्पा 2’ है देखने लायक? जानें फिल्म का पहला रिव्यू”

Pushpa 2 First Review: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी के रिलीज से पहले ही चारों ओर इसका जबरदस्त बज बना हुआ है। दर्शक इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, और इसी बीच मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि क्या यह फिल्म हिट साबित हो रही है या फ्लॉप?
एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ
फिल्म में लीड रोल में रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन और फहद फासिल हैं। तीनों की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिल रही हैं। इनकी एक्टिंग को वाकई धमाकेदार और शानदार बताया जा रहा है। फिल्म की स्टोरी भी काफी दमदार बताई जा रही है, जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेगी। जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, तब से ही फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे।
फिल्म समीक्षक उमैर संधू का ट्वीट
फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘पुष्पा 2’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “पुष्पा 2 पैसा वसूल और सीटी मार एंटरटेनर साबित होगी। बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। मूवी में क्लास और मास दोनों का बेहतरीन मिश्रण है।” उमैर ने फिल्म के निर्देशक सुकुमार की भी सराहना की, और बताया कि फिल्म का निर्देशन बेहद प्रभावशाली है।
क्लाइमैक्स और एक्टर्स की परफॉर्मेंस
उमैर संधू ने फिल्म के क्लाइमैक्स की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “फिल्म का क्लाइमैक्स इतना बेहतरीन है कि यह दर्शकों के दिलों पर छा जाएगा।” उन्होंने लीड एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की। उनका कहना था, “अल्लू अर्जुन ने मूवी में कमाल किया है, और उनका अभिनय भी बेस्ट है। फिल्म में कॉमिक और एक्शन सीन्स दर्शकों के दिल पर छाने वाले हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग का जवाब नहीं है।”
रश्मिका और फहद फासिल का शानदार अभिनय
उमैर ने आगे कहा, “रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन, सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है फहद फासिल ने। फहद ने अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया और उन्होंने बेहतरीन काम किया है।” फहद फासिल के अभिनय की तारीफ हर किसी ने की है, और उनका रोल फिल्म में काफी इम्पैक्टफुल बताया जा रहा है।