नोएडा महापंचायत में शामिल होने से पहले किसान नेता भानु प्रताप सिंह नजरबंद, पुलिस का कदम

एटा के जलेसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां किसान नेता भानु प्रताप सिंह को पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। यह घटना नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास पॉइंट जीरो पर हो रही किसान महापंचायत के संदर्भ में है, जहां किसानों को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जलेसर थाना क्षेत्र के नगला सुखदेव स्थित निजी आवास पर पुलिस ने भानु प्रताप सिंह को नजरबंद किया। जानकारी के अनुसार, जलेसर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राघव और उनकी टीम ने सुबह चार बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ किसान नेता के आवास पर पहुंचकर उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन भानु प्रताप सिंह नोएडा जाने की जिद पर अड़े रहे।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने भी भानु प्रताप सिंह से फोन पर बातचीत की, लेकिन किसान नेता की ओर से कोई नरमी नहीं दिखाई गई। भानु प्रताप सिंह के नोएडा जाने की कोशिश के चलते उन्हें घर में बंद कर दिया गया और वहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
यह घटनाक्रम किसान आंदोलन और सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, जहां विभिन्न किसान नेता दिल्ली की सीमाओं पर महापंचायत में भाग लेने के लिए जुट रहे हैं। पुलिस की यह कार्रवाई किसानों के अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे नेताओं के खिलाफ सख्त कदम मानी जा रही है।