गुड्डू इलेवन की शानदार जीत, लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में खिताबी जंग का हुआ समापन

kmn

ग्रामसभा सिंगाही खुर्द की वृंदावन कॉलोनी में चल रहे लाल बहादुर शास्त्री फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को बेहद रोमांचक रहा, जिसमें गुड्डू इलेवन संपूर्णानगर ने ब्रदर्स इलेवन गोला को पेनल्टी शूटआउट के जरिए हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। यह मैच टूर्नामेंट के अंतिम चरण के रूप में आयोजित हुआ था और दोनों टीमों ने दर्शकों को शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया।फाइनल मैच का शुभारंभ सिंगाही थाना प्रभारी ओमप्रकाश राय, सिंगाही के प्रधान के प्रतिनिधि कुलविंदर सिंह और प्रेम बाजवा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत की। पहले हाफ में गुड्डू इलेवन ने आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 से बढ़त हासिल की। हालांकि, दूसरे हाफ में ब्रदर्स इलेवन गोला ने शानदार वापसी करते हुए एक गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

90 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। इसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया गया, लेकिन स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके चलते मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से तय किया गया, जिसमें गुड्डू इलेवन ने 4-3 से जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम की।इस रोमांचक मुकाबले के बाद विजेता टीम को 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि उपविजेता टीम को 5,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। इस मौके पर विजय अर्दली को मैन ऑफ द मैच और गोला के मोनिस को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका वैभव श्रीवास्तव और सोनू ने निभाई, जबकि लाइनमैन के रूप में मुजम्मिल और इमरान ने काम किया। कमेंट्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह और स्कोरिंग तरुण शर्मा ने की। इस आयोजन ने स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों