Noida News: ग्रेनो में टेस्ट मैच के आयोजन के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड ने दी सहमती

afghanistan-will-host-test-match-against-new-zealand-in-greater-noida-1721731465393-16_9

Noida News: ग्रेनो में टेस्ट मैच के आयोजन के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड ने दी सहमत

ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच
सुरक्षा और स्टेडियम की सुविधाओं से संतुष्ट हुआ न्यूजीलैंड बोर्ड, टिकट पर भी जल्द होगा फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच के आयोजन को हरी झंडी दे दी है। मंगलवार को अफगानिस्तान बोर्ड के साथ न्यूजीलैंड बोर्ड के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा बिंदुओं का जायजा लिया था। साथ ही स्टेडियम की सुविधाओं को परखा। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से सुरक्षा व तमाम सुविधा मिलने का आश्वासन मिलने के बाद न्यूजीलैंड बोर्ड टेस्ट मैच खेलने को तैयार हो गया है।

अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया है। जहां पर 9 से 13 सितंबर के बीच अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। मैच के आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन न्यूजीलैंड बोर्ड सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर चिंतित था। इसी का जायजा लेने के लिए मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंटरनेशनल क्रिकेट मैनेजर मिंहाज राज के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के सीईओ हेल्थ मिल्स, ब्लैककैप्स लॉजिस्टिक मैनेजर रियान मुलर और न्यूजीलैंड सिक्योरिटी कंसलटेंट रेग डिक्सन ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की। उसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। दोनों बैठकें करीब एक-एक घंटा चलीं। बैठक में सुरक्षा और सुविधाओं पर चर्चा की। दोनों अधिकारियों ने न्यूजीलैंड बोर्ड के अफसरों को हर मदद का आश्वासन दिया है। उसके बाद अधिकारी स्टेडियम में पहुंचे। वहां मैदान, ड्रेसिंग रूम, पवेलियन समेत अन्य सुविधाओं को परखा। सभी सुविधाओं से अधिकारी संतुष्ट दिखे। जिसके बाद उन्होंने मैदान पर टेस्ट मैच कराने पर सहमति दे दी हैं।

क्राउन प्लाजा होटल में ठहरेंगी दोनों टीमें

न्यूजीलैंड बोर्ड के अफसरों ने क्राउन प्लाजा होटल का भी दौरा किया। वहां खिलाड़यों के ठहरने और स्टेडियम तक जाने की व्यवस्था को परखा गया। इस दौरान होटल स्टाफ ने सभी तैयारियों की जानकारी दी। क्राउन प्लाजा में ही न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान की टीम भी ठहरेगी।

ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस संबंध में बोर्ड के अफसरों के साथ बैठक हुई। उनको अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है। मैच की टिकट पर दोनों बोर्ड जल्द फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों