मिर्जापुर में दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप मैनेजर से पिस्टल सटाकर लूटे लाखों, पुलिस की जांच जारी

मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक लूट की वारदात सामने आई, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने बस्तरा मोड़ स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप के मैनेजर को असलहा दिखाकर लाखों रुपये लूट लिए। घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की है, जब दोनों बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मैनेजर को पिस्टल सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन सिंह के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है और शीघ्र उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि बदमाशों ने इससे पहले औराई इलाके में भी लूट की कोशिश की थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह लूट एक संगठित प्रयास का हिस्सा हो सकता है। औराई में भी जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस पूरी ताकत से लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।