Entertainment News: ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ाई फीस, बोले- ‘मैं बेवकूफ नहीं हूं’

राजकुमार ने क्या सच में बढ़ा दी फीस
जब भी कोई एक्टर अपने करियर के पीक पर होता और लगातार हिट्स दे रहा होता है तो ये चर्चा होना लाजिमी होता है कि शायद उसने अपनी फीस को बढ़ा दिया है। फिलहाल राजकुमार राव भी कुछ ऐसी ही खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस मामले में बिना देरी करते हुए एक्टर ने सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने अपनी फीस में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
ये साल रहा राजकुमार राव के नाम
साल 2024 पूरी तरह से एक सफल अभिनेता के तौर पर राजकुमार राव के नाम रहा है। इस साल उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है, जिनमें श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही, स्त्री 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नाम शामिल है। इस आधार पर ये साल राजकुमार के लिए बेहद लकी साबित हुआ है और थिएटर्स में दर्शकों ने उनकी मूवीज को खूब सराहा है।