ये किसकी तलाश में हैं करीना कपूर खान? द बकिंघम मर्डर्स’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, कल आएगा शानदार टीजर

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। हाल ही में फिल्म से अभिनेत्री का नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद फैंस बेसब्री से इसके टीजर का इंतजार कर रहे थे। बेबो के फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसमें करीना बेहद अलग अवतार में नजर आ रही हैं। हंसल मेहता, जो अपने अलग -अलग तरह के जॉनर में काम करने के लिए जाने जाते हैं, अब वह इस सस्पेंस थ्रिलर की दुनिया में एंगेजिंग नरेटिव के साथ कदम रख रहे हैं। ये करीना कपूर खान की हमेशा की तरह भूमिकाओं से बिल्कुल अलग है। टीज़र से लगता है कि करीना का परफॉर्मेंस इंटेंस और थ्रिलिंग होगा, जो हमने पहले कभी नहीं देखा है।
“द बकिंघम मर्डर्स” हुए रिलीज
सोमवार को मेकर्स ने नए पोस्टर रिलीज किया, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ये सस्पेंस थ्रिलर, करीना कपूर खान की मौजूदगी के साथ दर्शकों को उम्मीदें देते हुए उन्हें फुल रोमांच देने का वादा करता है।इस पोस्टर में वह अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आ रही हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन भी नजर आएंगे। हंसल मेहता के डायरेक्शन में और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ के लिखा हुआ, ये फिल्म महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स प्रोडक्शन है।
एकता के साथ पहले भी काम कर चुकीं करीना
करीना और एकता इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट पर साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में वे हंसल मेहता के साथ काम कर रही हैं, जो मिस्ट्री फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उनके डायरेक्शन में कहानी कहने की ताकत दिखती है, जहां सच्चाई धीरे-धीरे सामने आती है और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती है. खास बात है कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का टीजर 20 अगस्त को रिलीज होगा, जो फिल्म की मिस्ट्री और साजिश की बेहतर झलक देगा|
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन भी नजर आएंगे। हंसल मेहता के डायरेक्शन में और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ के लिखा हुआ, ये फिल्म महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स प्रोडक्शन है।