Maharashtra Election Result: “‘सुपरहीरो’ साबित हुए अजित पवार, भाजपा-कांग्रेस को पीछे छोड़ NCP हुई हिट”

1716809309-7606

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की लहर देखने को मिली है। चुनावी रुझानों में भाजपा गठबंधन को 229 सीटें मिल रही है तो वहीं एमवीए केवल 53 सीटों पर सिमट रही है। अकेली भाजपा ही 130 सीटों के साथ बहुमत के करीब है।  वहीं, अजित पवार की एनसीपी भी इस चुनाव में सुपरहीरो बनकर सामने आई है।

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका

चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को वोट शेयर के लिहाज में बड़ा झटका लगा है। वहीं, अजित पवार की एनसीपी और शिवसेना-भाजपा को फायदा हुआ है।

कांग्रेस-भाजपा का वोट शेयर घटा

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर काफी कम हुआ है। कांग्रेस को 19 सीट मिलती दिख रही हैं और उसका वोट शेयर 16.92 फीसद से घटकर 11.39 फीसद हो गया है। वहीं, भाजपा के वोट शेयर में भी हल्की गिरावट आई है। भाजपा का वोट शेयर 26.18 से घटकर 25.32 फीसद हो गया है। हालांकि, भाजपा 127 सीटें जीत सकती है।

अजित गुट को सबसे बड़ा फायदा

अजित पवार की एनसीपी को इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा होता दिखा है। लोकसभा चुनाव में 3.60 फीसद वोट पाने वाली एनसीपी को 10.56 वोट शेयर मिला है। इस वोट शेयर के कारण अजित गुट को 40 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों