MaharashtraElection Results 2024: “महाराष्ट्र में सियासत का ‘गुलाबी’ मोड़, अजित पवार ने दी नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया”

f0ae682e7a517a2a2a64fbf631f378071716600157876651_original

MaharashtraElection Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एनसीपी के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिख है कि ‘महाराष्ट्र ने गुलाबी रंग चुना.’ तस्वीर में अजित पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं.

बता दें कि बीजेपी और शिवसेना के झंडो और नारों में ‘भगवा’ का जिक्र अक्सर देखने को मिलता है. अब अजित पवार ने महाराष्ट्र की सियासत में ‘गुलाबी’ रंग की भूमिका पर जोर दिया है.

देवेद्र फडणवीस ने कहा- एक है तो सेफ है

इससे पहले बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “एक है तो सेफ है, मोदी है तो मुमकीन है.”

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के तमाम मतदाताओं को घन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने हमेशा सहयोग और मदद दिया है. सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि हमलोग तय कर लेंगे. अंतिम आंकड़े आने के बाद तीनों पार्टी मिलकर तय कर लेगे. हमलोग बैठ कर सीएम पद पर फैसला कर लेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि ठाकरे परिवार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. केवल आरोप की राजनीति करते है. हमारी सरकार में आम जनता के लिये काम हुआ है. हमारी लड़की बहिन, किसान, भाई और सीनियर सिटीजन को घन्यवाद देता हूं. महायुती के काम के ऊपर जनता ने मोहर लगा दिया है. इसलिए जनता ने हम पर भरोसा किया है. महायुती के तमाम कार्यकर्ता को घन्यवाद. एकनाथ शिंदे ने कहा कि लैंडस्लाइड विजय हमलोग को मिला है. महायुती के काम पर बहुमत मिला है. महायुती को बंपर बहुमत मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों