उज्जैन: चार लाख के लालच में फंसे रिटायर्ड अधिकारी, बैग से निकलीं डॉलर की जगह कागज की गड्डियां।

उज्जैन: डॉलर के लालच में रिटायर्ड अधिकारी से 4 लाख की ठगी
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड अधिकारी हरिनारायण पिता पन्नालाल के साथ 4 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के पूर्व अधिकारी हरिनारायण से बदमाशों ने डॉलर नोटों के बदले नकदी ठग ली। ठगों ने सात दिन की प्लानिंग से अधिकारी को जाल में फंसाया और मौके पर नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे रचा गया ठगी का जाल
हरिनारायण, निवासी शंकरगढ़, बालगढ़, देवास, नानाखेड़ा बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां उनसे मिलन घोष और अजय नाम के दो लोगों ने संपर्क किया। इन दोनों के साथ एक अन्य साथी भी मौजूद था। सात दिन पहले इन बदमाशों ने देवास में अधिकारी से मुलाकात कर डॉलर नोट दिखाए और 20 रुपये मांगे। साथ ही उनका मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क बनाए रखा। बाद में कॉल करके बताया गया कि उनके पास 6,000 डॉलर नोट हैं, जिन्हें वह कम कीमत पर बेचना चाहते हैं। हरिनारायण लालच में आ गए और 4 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया।
बस स्टैंड पर ठगी का शिकार
ठगी के दिन तीनों बदमाशों ने नानाखेड़ा बस स्टैंड पर अधिकारी को बुलाया। वहां उन्होंने रुपये का बैग लेकर बदले में डॉलर नोटों से भरा बैग दिया। अधिकारी बैग खोलकर नोट देखना चाह रहे थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि बैग वहीं खोलना सुरक्षित नहीं है क्योंकि कई लोग उनके पीछे लगे हैं। इसके बाद ठग तेजी से रुपये लेकर भाग निकले। जब अधिकारी ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें सिर्फ कागज की गड्डियां थीं।
पुलिस जांच में जुटी
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बस स्टैंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि ठग प्रदेश के बाहर से आए थे।
लालच बना वजह
हरिनारायण ने पुलिस को बताया कि डॉलर नोट मिलने की लालच में उन्होंने इतनी बड़ी रकम सौंपने का फैसला किया। बदमाशों ने बड़ी चालाकी से उन्हें विश्वास दिलाया और अंतिम क्षणों में बैग न खोलने की बात कहकर फरार हो गए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह के किसी भी लालच से बचें और अनजान लोगों पर भरोसा न करें।