Jharkhand Election Results 2024: “झारखंड में JMM की वापसी, हेमंत सोरेन की स्थिति मजबूत, लेकिन पत्नी कल्पना सोरेन पीछे”

Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज (23 नवंबर) उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में जेएमएम+ ने बढ़त बना ली है. वोटों की गिनती पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है और मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीआरपीएफ (CRPF) और सीएससी (CSC) की तैनाती की गई है. कुछ ही घंटों बाद ये पता चल जाएगा कि बिरसा की भूमि पर किसकी दावेदारी भारी है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान कराए गए थे और पहले चरण 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए मतदान के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (21 नवंबर) को जारी किए और बताया था कि दो चरणों में हुए चुनाव के दौरान कुल 67.74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.
Jharkhand Election Result Live: झारखंड में हेमंत सोरेन रिटर्न्स
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में जेएमएम के नेतृ्त्व वाले इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बंपर बहुमत हासिल कर लिया है और हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. जेएमएम+ 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी+ ने 30 सीटों पर और अन्य ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
Gandey Vidhan Sabha Chunav Reuslt: कल्पना सोरेन चल रही हैं पीछे
गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन पीछे चल रही हैं और 3 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्हें 12350 वोट मिले हैं. बीजेपी की मुनिया देवी को 16943 वोट मिले हैं और वो 4593 वोट से आगे चल रही हैं.
Barhait Vidhan Sabha Chunav Reuslt: हेमंत सोरेन चल रहे हैं आगे
बरहेट विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं और 3 राउंड की काउंटिंग के बाद उनको 15189 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के गमालियेल हेम्ब्रम चल रहे हैं, जिन्हें 6987 वोट मिले हैं.
Jharkhand Chunav Results 2024 Live: रुझानों में JMM+ को बहुमत
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी+ 32 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है.
Jharkhand Chunav Results 2024 Live: झारखंड में पलट गई बाजी
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में जेएमएम+ ने बाजी पलट दी है और गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि शुरू से बढ़ बनाकर रखने वाली बीजेपी+ (एनडीए गठबंधन) 36 सीटों पर आगे चल रही है.
Jharkhand Chunav Results 2024 Live: झारखंड में पिछड़ी बीजेपी+, जेएमएम+ ने 37 सीटों पर बनाई बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ती नजर आ रही है और पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेएमएम+ 37 सीटों पर आगे चल रही है.
Jamshedpur West Chunav Reuslt Live: जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय आगे
जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय आगे चल रहे है, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता चल रहे हैं. सरयू राय 3 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
Garhwa Chunav Result: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर आगे
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में गढ़वा में पोस्टल बैलेट की फर्स्ट राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर 37 वोट से आगे चल रहे हैं. जेएमएम को 231 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 194 वोट मिले हैं.
Lohardaga Assembly Constituency Live: लोहरदगा विधानसभा से कांग्रेस आगे
लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू (एनडीए) से नीरू शांति भगत 4698 मत मिले हैं और 1054 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस (इंडी गठबंधन) के डॉ रामेश्वर उरांव 3644 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Election Results Today Live: झारखंड में बीजेपी-जेएमएम के बीच कड़ी टक्कर
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी+ 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि झामुमो+ ने 23 सीटों पर बढ़त बना ली है.
Daltonganj-Panki Chunav Result Live: डाल्टनगंज-पांकी में कौन आगे-कौन पीछे
डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. पांकी विधानसभा से बीजेपी के कुशवाहा शशिभूषण मेहता आगे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.
Gandey Vidhan Sabha Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में कल्पना सोरेन आगे
झारखंड विधानसभा गांडेय सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) आगे चल रही हैं. गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना के सामने बीजेपी की मुनिया देवी मैदान में हैं.
झारखंड में बीजेपी+ को 13 सीटों पर बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बढ़त बना ली है और बीजेपी+ 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेएमएम+ 9 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में बीजेपी+ 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेएमएम+ ने भी 2 सीटों पर बढ़त बना ली है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीआरपीएफ (CRPF) और सीएससी (CSC) की तैनाती की गई है.
मतगणना के लिए चुनाव आयोग की कैसी है तैयारी
झारखंड चुनाव 2024 की मतगणना से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा, ‘सभी 24 जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी तैयारियां कर ली गई हैं. प्रक्रिया शुरू हो गई है. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. पहले राउंड के नतीजे सुबह 9.30 बजे घोषित किए जाएंगे.’
एनडीए को 51 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- बाबूलाल मरांडी
चुनाव नतीजों पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाएंगे और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। लोगों ने एनडीए को वोट दिया है क्योंकि वे मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.’
हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं- JMM
झारखंड चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती से पहले जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, ‘झारखंड के लोगों की एक स्पष्ट आवाज है. इस बार फिर हेमंत दोबारा, हेमंत सोरेन रिटर्न. महिलाओं, छात्रों और झारखंड के लोगों ने अपना विश्वास जताया है और हमें उन पर भरोसा है. चुनाव प्रचार और चुनाव के दिन जो उत्साह देखा गया, उससे साफ पता चलता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं.’
पोस्टल बैलट को लाया गया मतगणना केंद्र
कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलट को मतगणना केंद्र पर लाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होनी है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
रांची में मतगणना से पहले गहमागहमी तेज
झारखंड की नई सरकार का फैसला आज होगा. विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद आज मतगणना होगी. सुबह 8:00 बजे से शुरू होने वाली वोटों की गिनती से पहले रांची में पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर गहमागहमी बढ़ने लगी है. रांची के 7 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती रांची के पंडरा कृषि बाजार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में होगी. मतगणना की शुरुआत में पोस्टल बैलट की होगी.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया. कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए भी नए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
झारखंड में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच मुकाबला
झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP), आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं. वहीं, ‘इंडी’ गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं.
झारखंड में 24 केंद्रों पर होगी मतगणना
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य में 24 केंद्रों पर होगी. झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
JMM ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की है. झामुमो ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है. झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. सभी 81 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. कुछ ही घंटों बाद ये पता चल जाएगा कि बिरसा की भूमि पर किसकी दावेदारी भारी है.