नोएडा सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के पास शुक्रवार को चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही रेनॉल्ट क्विड कार में आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई और आज को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिल्म सिटी के सामने आग लगने के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान चिल्ला की तरफ से महामाया व ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को गोल चक्कर की तरफ से डायवर्ट किया गया।