कुल्लू: हुरला में पुलिस ने पकड़ी इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप, दो युवक गिरफ्तार

Source: Google

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर थाना क्षेत्र के हुरला में पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 9 किलो 70 ग्राम चरस मिली। यह इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये हो सकती है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से चरस तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, भुंतर पुलिस की टीम गुरुवार रात को गड़सा घाटी के हुरला में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो युवकों को पैदल आते देखा और शक होने पर उन्हें रोककर तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान डीने राम (निवासी नौन) और ईशर सिंह (निवासी पुखरी) के रूप में हुई है। दोनों कुल्लू जिले के सैंज घाटी के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि ये चरस कहां से आई थी और इनका तस्करी के नेटवर्क में कौन सा हिस्सा है।एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस बड़ी सफलता से पुलिस को उम्मीद है कि तस्करी पर काबू पाने में मदद मिलेगी। चरस को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *