‘शीश महल’ पर बड़ा खुलासा: भाजपा ने पूछा, केजरीवाल के सोने के वॉश बेसिन के लिए पैसे का स्रोत क्या है?

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने एक बार फिर से आक्रमक रुख अख्तियार किया है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को ऐलान किया कि भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने इस मामले में कटाक्ष करते हुए कहा कि शीशमहल में इस्तेमाल किए गए सोने की परत चढ़ी टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन के लिए केजरीवाल के पास पैसे कहां से आए, और आरोप लगाया कि ये धन हलाल नहीं, बल्कि दलालों का पैसा है।
सचदेवा ने कहा कि यह पैसा दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया है और मुख्यमंत्री ने अपनी सुख-सुविधाओं पर इसे खर्च किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांग रही है और भाजपा कार्यकर्ता इस काले धन का हिसाब लेंगे। भाजपा की यह टिप्पणी केजरीवाल के आवास पर की गई खर्चों को लेकर उठे विवाद के बाद आई है, जिसे विपक्ष ने जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करार दिया है।