“कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी, 9 बजे तक 10.55 प्रतिशत वोटिंग”

majhava-vathhanasabha-upacanava-ka-le-matathana-jara_04d115bab11c207e0f6bc71e4da25807

Majhawan by-election Voting Live: मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए बुधवार की सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। विभिन्न बूथों पर लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे गए। 262 मतदान केंद्रों के 442 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। सुबह से लोग अपने घरों से निकलकर बूथों पर पहुंच रहे और मतों का प्रयोग कर रहे हैं।

 

बुजुर्गों में भी दिखा मतदान का उत्साह
पड़री मतदान केंद्र पर सुबह से मतदान जारी है। यहां मतदाताओं द्वारा लाइन लगाकर अपने मतों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में विकलांग बुजुर्ग महिला में भी मतदान के लिए उत्साह दिखा। उन्हें परिजनों की मदद से बूथ पर लाया गया।

 

मतदान केंद्र पर भिड़े पुलिसकर्मी
मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार की सुबह से वोटिंग जारी है। विभिन्न बूथों पर लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं। इसी बीच मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक का वीडियो सामने आया है।

पड़रा हनुमान गांव में मतदान का बहिष्कार, दो घंटे बाद माने लोग
देहात कोतवाली के पड़रा हनुमान में नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। औद्योगिक क्षेत्र होने पर नाराज ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार कर आरोप लगाया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र देने के बाद औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री व पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा था। पत्र लिखने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद ग्रामीणों की  मुश्किलें बढ़ेंगी। मौके पर आलाधिकारी जुटे और लोगों को समझाने में जुटे। जिसके बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के समझाने पर ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया। दो घंटे तक प्रक्रिया प्रभावित रही।

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूरे निर्वाचन को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आठ टीमें बनाई गई हैं। इनमें उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण टीम तथा व्यय अनुवीक्षण व काल सेंटर टीम शामिल है।

442 बूथों पर हो रहा मतदान
इस उपचुनाव में मझवां क्षेत्र के 442 बूथों पर मतदान हो रहा है। मझवां विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र खजुरी के बूथ संख्या 207 पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचे और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं बरैनी बूथ संख्या 109-10 पर भी मतदाताओं की भीडड दिखी।

अधिकारी ने किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा विधानसभा उप-निर्वाचन (मझवां-397) के दृष्टिगत जनपद में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए बूथों/मतदान केंद्रों पर भ्रमण किया गया। इस दौरान जनता हाईस्कूल गुरूसंडी का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 3,99,633 मतदाता
मझवां विधानसभा में एक मॉडल बूथ, एक सखी बूथ, एक युवा बूथ, एक दिव्यांग बूथ बनाया गया है। इस बार 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 3,99,633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे।

Majhawan by-election Voting Live: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.55 प्रतिशत हुई वोटिंग

सुरक्षा के दृष्टि से मझवां विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 41 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 136 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 221 बूथों पर वेब कास्टिंग, 65 बूथों वीडियोग्राफी की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों