Bihar News: “भतीजे की शादी से लौट रहे दंपती को वाहन ने कुचला, चाचा की मौत, चाची गंभीर रूप से घायल”

muzaffarpur-news-uncle-died-in-road-accident-while-returning-from-market-for-nephews-wedding-aunt_e29f47f83bbebb648b04d572690d606d

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में भतीजे की शादी के लिए मार्केटिंग कर लौट रहे राजू पासवान (45) की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (42) गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा मोरसंडी स्थित एनएच-27 पर गोपाल ढाबा के पास हुआ। शादी के एक दिन पूर्व हुए इस हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया।

मार्केटिंग के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, राजू पासवान अपनी पत्नी सुमित्रा देवी के साथ शहर से भतीजे की शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल दंपती को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान राजू पासवान की मौत हो गई। वहीं, हादसे में सुमित्रा देवी का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल उनका इलाज SKMCH में चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
शादी का माहौल मातम में बदला
राजू पासवान के भतीजे की शादी अगले ही दिन थी। परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, चालक और वाहन की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों