गाजियाबाद मुठभेड़: पुलिस की कार्रवाई में तीन बदमाश घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद

IMG_1608

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना टीलामोड़ और साहिबाबाद इलाकों में हुई, जहां मोबाइल और चेन स्नेचिंग के मामलों में शामिल बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन चलाया।

 

पहली मुठभेड़ साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास हुई, जहां चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरनगर के आकाश और मेरठ के अनीत के रूप में हुई है। इनके खिलाफ लूट, स्नैचिंग, और चोरी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

 

दूसरी मुठभेड़ टीलामोड़ थाना क्षेत्र के कोयल एन्कलेव ग्राउंड के पास हुई, जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश सचिन उर्फ सुक्का घायल हो गया, जबकि बाइक फिसलने से बाकी बदमाश भी धर दबोचे गए। पकड़े गए बदमाशों में बागपत निवासी सचिन उर्फ सुक्का, गाजियाबाद के किशोर ठाकुर, और मनोज उर्फ चावल शामिल हैं। इनके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

 

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने जानकारी दी कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इनसे तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों