Bihar News: “62 साल के पूर्व विधायक ने 25 साल की युवती से की दूसरी शादी, जदयू विधायक पहले भी रह चुके हैं चर्चा में”

bihar-news-samastipur-vibhutipur-ex-mla-jdu-ram-balak-singh-second-marriage-ram-balak-kushwaha-beg_ddbbc816f7a9766b96812894aed8332e

Marriage in News: समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के पूर्व विधायक और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता राम बालक सिंह फिर चर्चा में हैं। इनकी कहानी बहुत अच्छी नहीं है, इस वजह से जनता दल यूनाइटेड ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन फिलहाल इन्होंने अपने उम्र के आधी उम्र की लड़की से शादी कर के चर्चा में बने हुए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल 
राम बालक सिंह ने बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित हरी गिरी धाम में शादी की है। इस शादी में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं  विधायक के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग नव दांपत्य को बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग उनको लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। इस शादी को लेकर राजनीतिक महकमें में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों