Stree 2: निर्देशक अमर कौशिक ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर प्रतिक्रिया दी, अक्षय कुमार के कैमियो के बारे में बताया: ‘हर चीज सितारों के इर्द-गिर्द नहीं घूमनी चाहिए’

फिल्म 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का कैमियो
‘स्त्री 2’2024 की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है और इसे दर्शकों से खूब प्यार और सराहना मिल रही है।ये बात तो पहले ही सामने आ चुकी थी कि ‘स्त्री 2’ में वरुण धवन कैमियो करेंगे, लेकिन फैंस को अक्षय कुमार ने भी सरप्राइज दिया। उन्हें फिल्म में केवल कुछ मिनटों के लिए देखा गया था लेकिन उन्होंने एक प्रफुल्लित करने वाला प्रदर्शन किया। हाल ही में कनेक्ट सिने से बातचीत में निर्देशक अमर कौशिक ने खुलासा किया कि अभिनेता ने अपने दृश्यों में सुधार किया है।
‘अक्षय ने सीन में किया बदलाव’
सेट पर अनुभव के बारे में बात करते हुए, अमर कौशिक ने कहा, “अक्षय सर ने सेट पर वास्तव में आनंद लिया। वह एक ही दृश्य के कई संस्करण चाहते थे और उन्होंने कई टेक दिए। मैं बस उसकी ऊर्जा देख रहा था और इसका भरपूर आनंद ले रहा था। मैंने अभिषेक को सीन में रखा और उनसे कहा कि वह उनके साथ बिंदास एक्टिंग करें और जिस तरह से यह सामने आया, हम सेट पर हंसते-हंसते लोटपोट भी हो गए। यह भी एक कामचलाऊ सीन था. तो, मैं अभिषेक को अंदर बैठा रहा था लेकिन अक्षय सर ने लाइन जोड़ दी, ‘आओ मेरी गोद में बैठो’, जवाब में अभिषेक ने कोविड लाइन जोड़ दी। स्क्रिप्ट बहुत मज़ेदार थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने अभिनय किया…इसी तरह आप एक दृश्य को सुंदर बनाते हैं।”
‘शूटिंग के समय अक्षय ने किया एन्जॉय’
इसके आगे उन्होंने बताया कि अक्षय को उन्होंने कैमियो के बारे में बताया और उस सीन के बारे में भी बताया था. इसके बाद अमर कौशिक ने अक्षय से पूछा कि क्या वो ये कैमियो करेंगे, तो इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि ”मैं पक्का करता हूं बेटा, मैं पक्का करता हूं”. डायरेक्टर ने बताया कि सीन की शूटिंग करते समय अक्षय को काफी मजा आया उन्होंने बहुत एन्जॉय किया|
कलेक्शन में धमाल मचा रही ‘स्त्री 2’
‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना शामिल हैं. 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अक्षय के कैमियो ने फिल्म में जान डाल दी है. जैसा कि फैन्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म धमाल मचाएगी तो फैंस की उम्मीदों पर फिल्म पूरी तरह से खरी उतरी है|