अखिलेश का तंज, ‘विचारों से नहीं, वस्त्रों से सीएम हैं योगी’

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के मद्देनज़र, करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घिरोर के चापरी मैदान पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से नहीं। उन्होंने दावा किया कि सपा की जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर अब सीएम योगी केवल योग ही करेंगे।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि करहल क्षेत्र में डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जबकि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में केवल नाममात्र की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने खाद की बोरियों का वजन कम कर दिया है और अब बोरी ही गायब कर दी है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा के उद्योगपति मित्र किसानों के लिए खाद की कमी पैदा कर रहे हैं ताकि अनाज को बाहर से मंगाकर मुनाफा कमाया जा सके।
अखिलेश ने भाजपा की विचारधारा को नकारात्मक बताते हुए कहा कि एनडीए का पहला अक्षर “एन” नकारात्मकता का प्रतीक है, जबकि सपा का पीडीए प्रगतिशील और सकारात्मक राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने भाजपा पर समाज को बांटने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभाओं में सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने हमेशा राम के भक्तों का अपमान किया है और राम की परंपरा का अपमान किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि जो लोग राम के प्रति आस्था नहीं रखते, उनसे सावधान रहें।
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है और हर गरीब को सशक्त बनाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने भाजपा की योजनाओं जैसे गरीबों को घर और युवाओं को रोजगार देने की उपलब्धियां गिनाईं।
योगी आदित्यनाथ ने अनुच्छेद 370 का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे खत्म करके आतंकवाद को कमजोर किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इसे वापस लाने की बात कर रही है, जिससे देश में आतंकवाद का दौर वापस आ सकता है। उन्होंने नए भारत की परिभाषा देते हुए कहा कि यह छेड़ता नहीं, लेकिन छोड़ता भी नहीं।
जनसभा में सपा सांसद डिंपल यादव और सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सपना पूरा किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की लंबाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि तेजप्रताप यादव विधानसभा में पहुंचते हैं, तो वे अपनी लंबाई का नाप योगी आदित्यनाथ के साथ कर लेंगे।
सीएम ने सपा पर किसानों, व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा में विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा अपने आदर्शों से भटक गई है। उन्होंने अयोध्या में निषाद की बेटी के साथ दुराचार का मुद्दा उठाकर सपा पर हमला बोला।