उत्तरकाशी समाचार: तहसील में जाति और आय प्रमाणपत्र के लिए लोग कर रहे दौड़धूप

uttarakhand-jati-praman-patra-1024x683

चिन्यालीसौड़ तहसील, जो दो महीने पहले शक्तिपुरम कॉलोनी से नागणी में नए भवन में शिफ्ट हुई है, वहां इंटरनेट की समस्या आ रही है। स्वान टेलीकॉम का कनेक्शन अभी तक नहीं लग पाया है, जिससे तहसील से खतौनी की नकल, आय और जाति प्रमाणपत्र जैसी जरूरी सेवाएं जारी नहीं हो पा रही हैं। इसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं।पहले, तहसील शक्तिपुरम कॉलोनी में चल रही थी और वहां नेटवर्क की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब नागणी में नए भवन में शिफ्ट होने के बाद यह समस्या सामने आई है। इसके अलावा, हाल ही में हुए साइबर अटैक के कारण सुरक्षा के लिहाज से स्वान टेलीकॉम का नेटवर्क अनिवार्य किया गया, लेकिन यहां नेटवर्क इंस्टॉल नहीं हो सका है।

क्षेत्र के कई युवा जैसे सिद्धार्थ नौटियाल, बीरेंद्र नौटियाल, मुकेश, प्रवेश जगूड़ी, संतोष थपलियाल और संदीप रावत ने बताया कि प्रमाणपत्र न मिलने के कारण लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। कई ग्रामीणों को जानकारी नहीं मिल पा रही और वे मायूस होकर लौट रहे हैं। इन युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि तहसील में स्वान नेटवर्क जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने कहा कि इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। साथ ही, बीएसएनएल को नेटवर्क लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही लाइन बिछाई जाएगी, तहसील में सभी सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी और लोगों को प्रमाणपत्र मिल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों