कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पटना के मंदिरों में भक्तों का सैलाब

पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। फतुहा के त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट और कटैया घाट पर श्रद्धालुओं का तांता था, जहाँ सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। DSP निखिल कुमार, फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज और नदी थाना प्रभारी राजू कुमार की निगरानी में स्थिति को नियंत्रण में रखा गया। इसके अलावा, एसडीआरएफ की टीम मस्ताना घाट, कटैया घाट और त्रिवेणी घाट पर तैनात की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था सिर्फ फतुहा तक ही सीमित नहीं था, बल्कि दानापुर के नासरीगंज, फक्कड़ महतो घाट, राजपुताना घाट, नारियल घाट और शाहपुर घाट जैसे अन्य स्थानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। बाढ़ के उत्तरायण गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं का हुजूम था। इस विशाल जनसमूह के बीच, सुरक्षा के लिए पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी गई थी।
स्थिति को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए स्टेशन रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान फतुहा के SDPO और BDO सुनील कुमार भी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए थे। स्थानीय और पड़ोस के नालंदा जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचे थे, जिससे पूरा क्षेत्र श्रद्धा और आस्था के माहौल में रंगा हुआ था।