‘विक्की-विद्या’ का रोमांचक शो OTT पर, ‘सुहागरात’ वीडियो की खोज में कब और कहां देखें

Rajkummar-Rao-Triptii-Dimri-Vicky-Vidya-Ka-Woh-Wala-Video

VVKWVV OTT Release : साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’की सक्सेस के बीच राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस मूवी को जो लोग थियेटर में देखने से चूक गए थे, वो अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आइए बताते हैं कि कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज इस अजीबो-गरीब टाइटल वाली फिल्म को देख सकते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (VVKWVV OTT Release) का बजट तो कम था, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रोमांस और कॉमेडी के साथ इस फिल्म में अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट की भरमार है, जिसकी वजह से फिल्म को अच्छा पब्लिक रिएक्शन मिला था। फिल्म की कहानी की बात करें तो मूवी एक पति-पत्नी की कहानी है, जो अपनी सुहागरात को रिकॉर्ड कर लेते हैं और उसका वीडियो बना लेते हैं। मगर गलती से उनसे वो वीडियो गुम हो जाता है और उसके बाद वो उसकी तलाश में जुट जाते हैं। इस मजेदार कहानी को राजकुमार राव और बाकी स्टारकास्ट ने अपनी कॉमेडी से और भी दिलचस्प बना दिया है।

फैंस के ओटीटी रिलीज का इंतजार

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई की ही थी, लेकिन इसके साथ ही फिल्म को दर्शकों द्वारा पब्लिसिटी ऑफ माउथ का भी काफी फायदा मिला था। इस वजह से लोग इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तृप्ति डिमरी और राजकुमार की जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार दिया था, इसके साथ ही फिल्म के गाने भी बहुत पॉपुलर हुए थे।

कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म (VVKWVV OTT Release)

फिल्मी बीट की रिपोर्ट की अनुसार, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स स्ट्रीम होगी। फिल्म के पोस्टर में भी इसके डिजिटल राइट्स पार्टनर के तौर पर नेटफ्लिक्स का ही नाम है, ऐसे में फिल्म नेटफ्लिक्स पर अपना डिजिटल डेब्यू करेगी। थियेटर पर रिलीज के दो या तीन महीने बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होती है, ऐसे में पूरे चांस है कि फिल्म नवंबर के एंड या फिर दिसंबर महीने में ओटीटी पर दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों